Lyrics - P.P.Jinangdarshan M.S.
परम प्रभु को सबसे प्यारा
सद्गुरु की जीवनधारा
सभी संघ का एक ही नारा
अहिंसा परमो धर्म हमारा
जीवदया ...
जीवदया जीवदया मेरी जीवदया
जीवदया के भाग्यविधाता
अमूल जीवो के पिता माता
जिनशासन का एक ही भ्राता
गौमाता का जीवन दाता
तूने विधाता ये क्या कर दिया है
तूने विधाता ये क्या कर दिया है
क्यों अहिंसा प्रेमी को ले लिया है
तूने विधाता ये क्या कर दिया है
तूने विधाता ये क्या कर दिया है
क्यों अहिंसा प्रेमी को ले लिया है
जीवो के प्रेमी भरत भाई
सीने में बहती वो ठकुराई
करता हिंसा की धुलाई
जीवो की जिंदगी में खुशियाँ लाइ
तूने विधाता ये क्या कर दिया है
तूने विधाता ये क्या कर दिया है
क्यों अहिंसा प्रेमी को ले लिया है
तूने विधाता ये क्या कर दिया है
क्यों अहिंसा प्रेमी को ले लिया है
जीवदया माता जीवदया
जीवदया माता जीवदया
आसु नहीं पर जूनून से
इतिहास लिखा खून से
जिंदगी भी जिव दया
और बंदगी भी जीवदया
कह रही ये दुनिया सारी
याद रहेगी ये क़ुरबानी
आओ सब मिलकर तैयारी
आयी है अब तो हमारी बारी
तूने विधाता ये क्या कर दिया है
तूने विधाता ये क्या कर दिया है
क्यों अहिंसा प्रेमी को ले लिया है
तूने विधाता ये क्या कर दिया है
क्यों अहिंसा प्रेमी को ले लिया है
जीवदया माता जीवदया
जीवदया माता जीवदया
आखों में थी वो शरारत
वाणी में थी वो करामत
जीवदया तेरी इबादत
जीवदया तुम से सलामत
सकल संघ का आशीष पाया
ना कही भी शीष जुकाया
जीव हिंसा को तूने हराया
शासन ध्वज को लहराया
तूने विधाता ये क्या कर दिया है
तूने विधाता ये क्या कर दिया है
क्यों अहिंसा प्रेमी को ले लिया है
तूने विधाता ये क्या कर दिया है
क्यों अहिंसा प्रेमी को ले लिया है
जीवदया माता जीवदया
जीवदया माता जीवदया

Comments
Post a Comment