वीर से है प्यार तो हर पल ये कहना चाहिए,
मैं रहू या ना रहू शासन की एकता चाहिए,
सिलसिला ये बाद मेरे युहीं चलना चाहिए,
मैं रहू या ना रहू शासन की एकता चाहिए,
अहो जिनशासनम-2
तारा शासन नो छू हु प्रेमी सदायिनो,
तारा शासन नो हु ऋणी सदायिनो,
सेवक छू , सैनिक छू, तत्परता आपजो-2
केसरियो रंग जिनशासन नो आपजो-3
Mahavira tere Jinshashan ki jo hamane virasata pai hai,
महावीर तेरे जिनशासन की जो हमने विरासत पाई है,
हा देख प्रभु तेरे संन्तानो ने तेरी छवि अपनाई है,
ये बहते अश्कों की धारा बस लेती जाए नाम तेरा,
इन्हें कैसे मैं समजाऊ के है जैन कहाना गर्व मेरा,
हां हमने अब ठाना है ,तेरे रंग में रंग जाना है,
अंदर का अब वीर जगाना है,
जो तूने सिखलाई थी वो बाते अपनाना है,
महावीर सा हमको बन जाना है
शासन हमको जान से प्यारा है , सबसे न्यारा शासन हमारा है,-2
सदियों से जिनशासन दुनिया की शान है,
शासन मा की रक्षा में जीवन कुर्बान है,
शासन हमको जान से प्यारा है , सबसे न्यारा शासन हमारा है,-2
वंदे शासनं-2
जुग जुग सोदि जगहित काजे जीवो आ जिनशासन,
तेना चरणें धरशु अमे आ तन मन ने नर जीवन,
शासन केरी ज्योति कापे पाप तणो अंधारु,
वंदे शासनं-6
तू ही मेरी मन्ज़िल है पहचान तुजीसे-2
पहुँचूँ मैं जहाँ भी मेरी बुनियाद रहे तू-2
ए शासन शासन मेरे आबाद रहे तू
मैं जहाँ रहू जहां में याद रहे तू
ए शासन , मेरे शासन-2
जहाँ जीवन के अति गुण रहस्यो का मिलता है ज्ञान,
जो सुख शांति और सदगति का भी एक मात्र है स्थान,
जहाँ विश्व की सारी समस्याओं का सुलजाना आसान,
कर सर्व दुख अवसाद , जहाँ अमर बने इंसान
जिनशासन सबसे महान, जिनशासन जग की शान,
बने शासन मेरा प्राण , मांगू ऐसा वरदान
जिनशासन सोहे वीर मन मोहे-2
ध्वजा उच्च खेले हैय्या चढ़े हेले-2
जिनशासन नो रंग मन लाग्यो लाग्यो,
प्रभु वीर नो रंग मने लाग्यो लाग्यो
आजे आनंद अंग अंग जाग्यो जाग्यो,
हो आज आंगन गुलाल रंग जामयो जामयो-2
आजे आनंद अंग अंग जाग्यो जाग्यो
शाशन राग (Hindi Lyrics) जैन गीत |
Comments
Post a Comment