इक्षु रस का किया पारणा (Hindi Lyrics) जैन स्तवन | अखात्रीज


इक्षु रस का किया पारणा , आखा तीज महान
जय जय आदिनाथ भगवान -2

ऐसा कर्म उदय में आया , बारह मास आहार न पाया,
सुखी कल्पवृक्ष सी काया , फिर भी दिलसे नही घबराया
  घर घर मे नीत जावे गोचरी-2 , देवे सब सम्मान

कोई हाथी घोड़ा लावे , रत्न थाल कोई वोहरावे,
कोई कन्या भेट चढ़ावे , प्रभु देख पाछा फिर जावे
 बारह घड़ी अंतराय की किनी -2, बारह मास भुगतान

विचरत विचरत महल में आया , भोजन दोष रहित नहीं पाया,
प्रभु लौट कर बाहर आया , कहे श्रेयांस हे मुनिराया
  इक्षु रस निर्दोष है स्वामी-2 , यही लो कृपा निधान

आज प्रभु कर पात्र बढ़ाया , कुवर सेलडी रस वोहराया,
किया पारणा सब मन भाया , तीन लोक में आनंद छाया ,
    घर घर हर्ष सवाया गाया-2 , सुरनर मंगल गान


इक्षु रस का किया पारणा (Hindi Lyrics) जैन स्तवन | अखात्रीज
इक्षु रस का किया पारणा (Hindi Lyrics) जैन स्तवन | अखात्रीज

Comments