मिला है जिनशासन (Hindi Lyrics) जैन गीत

मिला हैं जिनशासन,
बड़े नसीबों से,
जीवन करें पावन,
अपनें सत्कर्मों से,
जिनवर की बतलायीं,
निर्मल वाणी से,
तन - मन को पावन कर देंगे,
मिला हैं जिनशासन

प्रभु के बतायें पथ पर,
चलना हैं,
जिनआज्ञा का पालन,
करना हैं,
सत्य और अहिंसा के मार्ग पे चलकर ,
सच्चा सुख हमें पाना हैं,
सदा रहेंगे हम,
प्रभु की आज्ञा में,
जीवन करें पावन,
अपनें सत्कर्मों से,
मिला हैं जिनशासन

जियों और जीनें दो का,
मंत्र दिया,
जीवों के प्रति करुणा का,
बोध दिया,
सत्य और अहिंसा के मार्ग पे चलकर,
जीवन सफल करने का,
पथ हैं दिया,
सदा हीं प्रभुपथ पर,
ऐसे हीं चलते रहें,
जीवन करें पावन,
अपनें सत्कर्मों से,
मिला हैं जिनशासन

प्राणों से भी प्यारें ऐसे,
जिनवर मिलें,
जग जयवंता जिनशासन मिला,
खुशनसीब मैं हुं जिसने,
जैन धर्म पाया हैं,
और कुछ ना मांगु मैं,
सब मिल गया हैं,
प्रभु के चरणों में,
हमारें वंदन हैं,
जीवन करें पावन,
अपनें सत्कर्मों से,
मिला हैं जिनशासन

Mila Hai Jinshashan (Hindi Lyrics) Jain Stavan
Mila Hai Jinshashan (Hindi Lyrics) Jain Stavan

Comments